Site icon Monday Morning News Network

जेसीसी बैठक में नये महाप्रबंधक एके धर को सभी संगठनों से हर संभव सहयोग का आश्वासन मिला

पांडेश्वर। क्षेत्रीय कार्यालय पांडेश्वर के सभागार में गुरुवार को क्षेत्र के नये महाप्रबंधक एके धर की अध्यक्षता में क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार कमिटी की बैठक हुई ,बैठक में सभी मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त करने के बाद महाप्रबंधक ने कहा कि पांडेश्वर क्षेत्र की स्थिती खराब है। जिस रूप में क्षेत्र की बागडोर मुझे मिली है ,इसमें सभी की सहयोग की जरूरत है ,ताकि हमलोग क्षेत्र के सभी खदानों से कोयला उत्पादन करे । जब तक उत्पादन और उत्पादकता में जबतक सभी का सहयोग नहीं मिलेगा ,तब तक मैं अकेले कुछ नहीं कर सकता हूँ । महाप्रबंधक ने सभी मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों से सहयोग की उम्मीद जताई।

एचएमएस के अनिल सिंह और लालटू सिंह ने अपने संगठन की ओर से कोयला उत्पादन में हरसंभव सहयोग की बात कही और क्षेत्र में साफ-सफाई के लिये बनाई गयी सफाई टीम को बन्द नहीं करने की प्रबंधन से मांग किया।

केकेएससी के उत्तम मंडल स्वर्णकमल मुखर्जी ने जीएम से अपने संगठन की ओर से 3 दिवसीय हड़ताल में भाग नहीं लेने की बात कही और कोयला उत्पादन में सहयोग करने के साथ मेडिकल सुविधा की ओर ध्यान आकृष्ट किया।

सीटू के पन्नालाल बनर्जी और विनय बाद्यकर ने हड़ताल में जैक के तहत जाने की बात कही और प्रबंधन के साथ क्षेत्र के विकास में साथ देने का वायदा किया।

भारतीय मजदूर संघ के दिवेन्दु चटर्जी और महेंद्र सिंह ने नये जीएम के साथ सभी सकारात्मक कार्यों में सहयोग देने की बात कही ।

एटक के आरएस यादव ने कहा कि पहले भी इनके मार्गदर्शन में कार्य करने का मौका मिला है और एक बार फिर मिल रहा है । कोयला उत्पादन में एटक इनके साथ है।

इफ़्टू के दिनेश गिरि ने क्षेत्र में कोयला उत्पादन में प्रबंधन को हर संभव सहयोग की बात कही ।

महाप्रबंधक ने कहा कि क्षेत्र को जो लक्ष्य चालू वितीय वर्ष में दिया गया है, उसमें कठिनाई तो है लेकिन हमलोग अपनी सकारात्मक सोंच और मेहनत से उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे । उन्होंने ईसीएल प्रबंधन द्वारा खर्च कटौती करने की बात भी कही और बजट में कटौती होने की बात बताई ।

बैठक में एजीएम कुमुद मिस्त्री , वित्त प्रबंधक स्वपन घोष ,कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम, डीजीएम प्रमोद कुमार, कृष्णा प्रसाद, अनिल कुमार, अभियंता डी के सिन्हा ,नेहाल अहमद , सेफ्टी अफसर टी बनर्जी , सुरक्षा अधिकारी शशी राज समेत सभी अधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: जून 25th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent