पंडावेश्वर । संविधान दिवस सोनपुर बाजारी क्षेत्र में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्रा , समेत अन्य अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया और क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को संविधान दिवस के 71वे वर्षगांठ पर शपथ दिलायी , महाप्रबंधक ने हाथ को आगे करके संविधान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी ,पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक ,आर्थिक, और राजनैतिक न्याय,विचार,अभिव्यक्ति, विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिये दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज की तारीख 26 नवंबर 1949 इस्वी को स्थापित संविधान को अंगीकृत ,अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।
इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय ,सीएसआर अधिकारी अभिषेक दुदधवाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।