Site icon Monday Morning News Network

अंडाल में अँग्रेजी माध्यम स्कूल की नींव रखने वाली महिला का हुआ निधन

अंडाल में अँग्रेजी माध्यम स्कूल की नींव रखने वाली महिला ग्लाडिस मार्टिन का निधन बीते 29 जुलाई को हो गया । वो 83 वर्ष की थी । उन्होंने अंडाल में “सेंट जॉन स्कूल” के नाम से पहली बार एक अँग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की थी । जिसे उनके दो बेटे साइरिल मार्टिन और एडगर मार्टिन अभी भी चला रहे हैं । अंडाल में उनके कई विद्यार्थी और शुभचिंतक हैं । उनके विद्यार्थी रहे अंडाल हिन्दू हिन्दी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रभारी रंजीत साव ने कहा कि मार्टिन मैडम बहुत अच्छी और सौम्य स्वभाव की थी । अंडाल में काफी संख्या में विद्यार्थियों ने उनसे शिक्षा ग्रहण किया ।

अंडाल वर्कशॉप कालोनी स्थित इसाई कब्रिस्तान में उनके पार्थिव शरीर को दफनाया गया । उनकी अंतिम यात्रा में अंडाल के उनके कई पुराने विद्यार्थी , सभी धर्मों के लोग शामिल हुये ।

Last updated: अगस्त 3rd, 2020 by News-Desk Andal