बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आगामी 14 अप्रैल को बेलगड़िया टाउनशिप में रहने वाले नागरिकों को सरकारी योजना का लाभ देने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर आज झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार के सचिव सह उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में सभी विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह एक शुरूआत है। सबको मिलकर नए तरीके से काम करना है। बेलगड़िया टाउनशिप में रहने वाले नागरिकों के लिए एक-एक योजना चुनकर उसका लाभ देना है। सभी विभाग इसमें लगन के साथ हिस्सा लें। इसके साथ-साथ वहाँ के नागरिकों का कौशल विकास भी करना है। बेलगड़िया में कैंप लगने से पूर्व सभी विभाग वहाँ सर्वे करें और जमीनी हकीकत से रूबरू हो जाए। लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं। सभी विभाग विशेष कैंप में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर उसे सफल बनाएं।
उन्होंने कहा कि बेलगड़िया के नागरिकों के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए विशेष कैंप आयोजित करें। इससे उनका बैंक खाता खुलवाने, आयुष्मान कार्ड बनाने, पेंशन योजना से जोड़ने और राशन कार्ड बनाने में आसानी होगी।
बैठक के दौरान उन्होंने वहाँ के विद्यालय की स्थिति, बच्चों के बीच पोशाक, किताब, छात्रवृत्ति इत्यदि पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित करे। शिक्षकों को जागरुक करे। बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक एनईपी इंदु रानी, डीपीओ महेश भगत, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप, जिला शिक्षा अधीक्षक इंग्रभूषण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, डीआईओ सुनीता तुलसियान, सिविल सर्जन डॉ० श्याम किशोर कांत, कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद, एलडीएम नकुल कुमार साहू, डीडीएम नाबार्ड, जिला परिषद, पंचायती राज, पशुपालन, मत्स्य, गव्य विकास, सहकारिता सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।