Site icon Monday Morning News Network

उच्च माध्यमिक परीक्षा में असफल हुए छात्राओं ने किया सड़क जाम

सालानपुर। उच्च माध्यमिक परीक्षा 2022 असफल हुए छात्राओं ने पास करने की मांग करते हुए करीब एक घण्टे तक रूपनारायणपुर-सामडीह होते हुए आसनसोल जाने वाली सड़क को किया जाम कर दिया। राज्य भर में उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम आने के बाद से ही परीक्षा में असफल (अनुत्तीर्ण) छात्रों एंव अभिभावकों द्वरा परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के आरोप लगाये जा रहे हैं। जिसकों लेकर कई जगहों पर छात्रों एंव अभिभावकों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार सालानपुर प्रखंड के आछड़ा पंचायत स्थित आछड़ा रॉय बलराम गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए तत्काल पास करने की मांग को लेकर रूपनारायणपुर-सामडीह होते हुए आसनसोल जाने वाली मुख्य मार्ग पर करीब एक घंटा तक जाम कर प्रदर्शन किया। एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस अधिकारी एएसआई रंजीत मंडल, गौतम चार समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने आकर छात्रों को समझा कर सड़क जाम हटवाया। प्रर्दशन कर रही एक छात्रा ने बताया कि इस वर्ष आचड़ा स्कूल से 62 छात्राओं ने उच्च माध्यमिक परीक्षा दी जिनमें से 44 छात्रा असफल है, सभी छात्रा अंग्रेजी एंव इतिहास में ही असफल है। जबकि सभी ने परीक्षा में अच्छे से लिखा है, फिर भी दो विषयों में ही सभी असफल कैसे है? अन्य विषय में क्यों नही फैल है। यह किसी तरह की गड़बड़ी है जिसके कारण उनका भविष्य अंधेरे में है। हमें इंसाफ चाहिए।

Last updated: जून 13th, 2022 by Guljar Khan