Site icon Monday Morning News Network

झारखंड बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में लोयाबाद की लड़कियां ,लड़कों से आगे

लोयाबाद झारखंड बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में बीजीएस हाई स्कूल, माॅर्डन स्कूल व इंदिरा गाँधी स्कूल लोयाबाद का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

मैट्रिक परीक्षा में लोयाबाद की लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ बाजी मार ली है । कोई आईपीएस तो कोई बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती है।

माॅर्डन स्कूल की छात्रा रितिका सिंह ने 90.4 प्रतिशत अंक लाकर पूरे स्कूल में अव्वल स्थान प्राप्त किया । सिमरन कुमारी 87.4, खुशी परवीन 73.40 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई।


बीजीएस उच्च विद्यालय लोयाबाद की आकृति सिन्हा 93.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला टाॅप 10 में शामिल हुई ।
इंदिरा गाँधी स्कूल की खुशबू कुमारी 82.4 व निशा कुमारी ने 79.6 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रौशन किया है।

माॅर्डन स्कूल के प्राचार्य डी के घोष व इंदिरा गाँधी स्कूल के प्राचार्य सोमेन कुमार घोष ने स्कूल की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बच्चों व स्कूल के शिक्षकों को बधाई दी। साथ ही साथ उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Last updated: जुलाई 8th, 2020 by Pappu Ahmad