धनबाद। बीसीसीएल के पुटकी स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के महिला शौचालय में पार्वती नामक युवती का शव फंदे से लटका मिला है। शौचालय की खिड़की से युवती का शव दुपट्टा के सहारे लटका हुआ था और पाँव फर्श पर मुड़ा था. युवती के पिता फकीरचंद महतो ने बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाया है, हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुँची और मामले की जाँच में जुट गई है।
फकीरचंद महतो ने बताया कि वो बीसीसीएल में सिविल वर्क में कार्यरत थे और दो माह पहले ही बीसीसीएल प्रबंधन ने निलंबित कर दिया था इससे पार्वती परेशान रहती थी. उन्होंने कहा कि पार्वती न्याय की गुहार के लिए लगातार महाप्रबंधक कार्यालय का चक्कर लगा रही थी. उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है. घटना के बाद धनबाद में बीसीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत कर्मी और अधिकारी मौके से फरार हैं वहीँ पुटकी थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं वहीँ इस घटना को लेकर नेत्री सुंदरी देवी ने मीडिया के माध्यम से कहा कि यह आत्माहत्या नहीं हत्या हैं और प्रबंधक को इसका जवाब देना होगा जबकि किस मामले के तहत लड़की के पिताजी को कार्य से बैठाया गया था वो भी जाँच का विषय हैं वहीँ समाचार लिखें जाने तक मिर्तिका का शव अभी भी वैसे ही टंगा हुआ था और पुलिस प्रशासन आलाअधिकारी का इंतजार कर रहे थे जबकि ग्रामीणों के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा था।