Site icon Monday Morning News Network

कोल इंडिया के डिसेन्ट हाउसिंग स्कीम का एक और नमूना , छत टूटने से लड़की का पैर टूटा

रानीगंज के रानीसर मोड़ में एक ईसीएल क्वार्टर का छत टूटकर गिरने से घर की एक लड़की घायल हो गयी। उसका पैर टूट गया है और रानीगंज के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है । ईसीएल के सातग्राम एरिया अंतर्गत इस रेलवे क्वार्टर का नंबर है NHS 04/036. घटना गुरुवार दोपहर की है ।

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय भाजपा नेता सभापति सिंह उनके क्वार्टर पहुँचे तो देखा कि क्वार्टर बहुत ही जर्जर स्थिति में है। इसमें रहना बहुत ही खतरनाक है। उन्होंने इस घटना कि जाँच कराने तथा दोषी अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग की है ।

गौरतलब है कि “डिसेन्ट हाउसिंग स्कीम” के नाम पर कोल इंडिया ने हर एरिया को करोड़ों रुपया दिया है जिसके तहत कोयला श्रमिकों के लिए “डिसेन्ट” आवास बनाने कि बात कही गयी है । स्कीम के मुताबिक ईसीएल क्वार्टरों की अच्छे से रिपेयरिंग कर बाथरूम, किचेन में टाइल्स , खिड़की में मच्छर रोकने के लिए जाली , रंग-रोगन इत्यदि का प्रावधान है लेकिन यह स्कीम अभी तक एक घोटाला ही साबित हो रहा है ।

ईसीएल के कई एरिया से जर्जर क्वार्टरों की खबर कई बार प्रकाशित की गयी है । कई जगह तो काम शुरू ही नहीं हुये हैं और जहां शुरू हुये हैं वहाँ खत्म नहीं हुये हैं। कई क्वार्टरों की आधी-अधूरी रिपेयरिंग की गयी है । ठेकेदार यहाँ तक कह देते हैं कि जिसे शिकायत करनी कर दो। ठेकेदार को इतनी हिम्मत कहाँ से आती है इसका जवाब प्रबंधन को ही देना । केंद्र सरकार को इस स्कीम के क्रियान्वयन की अच्छे से जाँच करनी चाहिए ।

सातग्राम एरिया में और भी कई ईसीएल आवास जर्जर स्थिति में है जिसमें ईसीएल कर्मी के परिवार रह रहे हैं ।

Last updated: जुलाई 4th, 2019 by News-Desk Raniganj