Site icon Monday Morning News Network

फंदे से झूली युवती , इसी महीने होनी वाली थी शादी

लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी महतो बस्ती में शुक्रवार की रात सतन महतो की 22 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती पीके राय कॉलेज पिजी की छात्रा थी।अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी।शुक्रवार को कॉलेज से लौटी तो वो काफी मायूस थी। इस उदासी पर माँ के सवालों के जवाब पर वो अनसुना कर गयीं।

लड़के को विवाह न करने के लिए धमकी मिला था

युवती का फाइल फोटो

लड़की के भाई प्रकाश महतो ने कहा कि चास में बहन की शादि तय थी 27 जून को बारात आने वाली थी। बीते 25 मई को लड़का ने फोन कर बताया कि कोई अनजान नंबर से शादी नहीं करने की धमकी दे रहा है। तो हमलोग लोयाबाद पुलिस के पास पहुँचे,वो अनजान नंबर बन्द आ रहा था,यहाँ की पुलिस ने चास पुलिस को कम्पलेन करने के लिए कहकर मामले से किनारा कर लिया।लड़के वाले चास पुलिस के पास नहीं गए। बहन संगीता डिप्रेशन में थीऔर शनिवार सुबह सबके सामने काल बनकर आया। बहन हमलोग से बहुत दूर जा चुकी थी। इतना दूर की फिर वापिस कभी न आ सके। घटना की खबर पर लोयबाद पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन में जुट गई । मौके वारदात पर पुलिस को कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है।

आधी रात को माँ ने बेटी को फंदे से झूलता देखा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात माँ व परिवारों के साथ आंगन में सोई। बीच में पानी पीने के बहाने उठकर अंदर कमरे में चली गई।तब तक माँ की आँख लग चुकी थी। फिर अपने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गई । माँ की आँखे खुली तो 3 बज रहा था।कमरे का दरवाजा अंदर बन्द था। शोर के बाद सभी लग जग गए,खिड़की से देखा तो वो फंदे से झूल रही थी। आनन-फानन में उसे उतारा तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी ।

बेटी के आत्महत्या करने से उसके घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल था । पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Last updated: जून 1st, 2019 by Pappu Ahmad