बोकारो। पिछरी के तूरी कूल्ही मोहला में मंगलवार को वर्जपात की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोरी को मृत्यु हो गई। गहनू तूरी का की पुत्री पुष्पा कुमारी उर्फ फुलिया अपनी सहेलियों के साथ शौच के लिए खेत की तरफ गई थी।
अचानक मौसम खराब होने से बारिश होने लगी। कहीं छुपने से पहले ही जोरदार आवाज के साथ वज्रपात होने से पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसके घर वाले और आस पड़ोस के लोगों के द्वारा केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Last updated: मई 19th, 2021 by