कूद जाऊँगी, फांद जाऊँगी, मैं अब जीना नहीं चाहती। फ़िल्म शोले के एक सीन की तरह लोयाबाद में शनिवार को एक जलमीनार पर बीरू नहीं इस बार बसंती चढ़ गई। हालाँकि उसे समझा-बुझाकर उतार दिया गया।
घटना शाम बजे की युवक्ति क्यों जान देना चाह रही थी या उसकी मंशा क्या थी, इसका पता नहीं चल पाया। इस अजीबोगरीब घटना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एक लड़की की हरकत पर लोग आश्चर्य चकित थे। मामला लोयाबाद कोलियरी कार्यालय के जलमीनार पर शाम 5 बजे की है।
लड़की दनादन सीढ़ियाँ चढ़ते गई और तक़रीबन जलमीनार की चोटी तक पहुँच गई। राहगीरों की शोर मचाने पर लड़की बैठ गयी। कुछ युवकों ने लड़की को समझाकर उतारा और फिर वह घर के तरफ चली गयी।
घटना की खबर पाकर लोयाबाद पुलिस भी मौके पर पहुँची परंतु तब तक युवती वहाँ से जा चुकी थी । बताया जाता है कि युवती लोयाबाद आठ नंबर की रहने वाली है और शायद गुस्से में वह जलमिनार के सीढ़ियों पर चढ़ गई थी ।