गिरिडीह में हथियार के बल पर वाहन लूटने वाले चार अंतरजिला अपराधी धराए,
गिरिडीह के निमियाघाट थाना पुलिस ने अंतरजिला वाहन लूटेरा गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटे गए टाटा मैजिक वाहन के साथ चार मोबाइल फोन भी बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान निमियाघाट इसरी बाजार स्थित रेलवे गेट नंबर 14 निवासी राजू साव उर्फ राजू बंगाली, इसरी बाजार के हटियाटांड निवासी रीतिक गुप्ता, रांगामाटी निवासी अनिल शर्मा और धनबाद के कतरास के पंजाबी मुहल्ला निवासी सौरभ कसेरा उर्फ छोटू कसेरा के रूप में हुई है.वहीँ पुलिस लाईन में आयोजित प्रेसवार्ता में डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि सभी अपराधी बेहद शातिर हैं और कुछ दिनों पहले ही इन अपराधियों ने तोपचांची में लूट की घटना को अंजाम दिया था. इससे पहले पिछले माह के अंतिम रविवार को निमियाघाट के हेठनगर स्थित एक काटांघर के समीप भी टाटा मैजिक वाहन को अपराधियों ने लूटा था,जिसमें रीतिक गुप्ता, राजू साव और अनिल शर्मा शामिल थे, सभी अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैँ
गिरिडीह में हथियार के बल पर लूट को अंजाम देने वाले चार अंतरजिला अपराधी पकड़ाए पुलिस के द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई जानकारी

Last updated: अगस्त 5th, 2022 by