Site icon Monday Morning News Network

गिरिडीह के बेंगाबाद में दो साईंबर ठग अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े

ऑन लाइन फ्लिप कार्ड और गैस कंपनी में कनेक्शन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी का खुलासा पुलिस की टीम ने किया दो हुए गिरफ्तार,

गिरिडीह पुलिस ने दो साइबर ठगों को धर दबोचा, वहीँ प्रतिबिंब पोर्टल से पुलिस ने कसा शिकंजा और गिरफ़्तारी हुई,

गिरिडीह पुलिस ने ऑन लाइन फ्लिप कार्ड और गैस कनेक्शन के नाम पर साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरिडीह पुलिस ने बेंगाबाद इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार साइबर ठगों में गिरिडीह के जमुआ-नवडीहा थाना अंतर्ग बेहराडीह गांव निवासी बीस वर्षीय उमेश कुमार मंडल एवं इकियस वर्षीय दीपक कुमार मंडल शामिल हैं। दोनों के पास से मोबाइल बरामद किया गया है।वहीँ गिरफ्तार अभियुक्तों ने बतलाया कि वे लोग फ्लिप कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर अपना फर्जी मोबाइल नम्बर को पंच करके रखते हैं। जैसे ही कोई कस्टमर अपने रिफंड के समानों के विषय में फोन करता है तो ये लोग कस्टमर केयर बनकर उसे गुमराह करके उसके साथ साइबर ठगी करते हैं।साथ ही आइजीएल इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड पर अपना फर्जी मोबाइल नम्बर को पंच करके रखते हैं और कस्टर को गैस का कनेक्शन डिस्कनेक्ट करने के नाम पर साइबर ठगी करते हैं।पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल से सुचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहें है। इस सूचना के आधार पर अजय कुमार थाना प्रभारी, साइबर थाना गिरिडीह के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम में पुनीत कुमार गौतम, गजेन्द्र कुमार, दामोदर प्रसाद मेहता, अरूण कुमार को शामिल किया गया और छापामारी टीम ने बेंगाबाद में घेराबंदी कर दो युवकों को साइबर ठगी में गिरफ्तार कर लिया जबकि गिरफ़्तारी के पश्चात दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया हैँ,

Last updated: अगस्त 10th, 2024 by Arun Kumar