Site icon Monday Morning News Network

जिले में पहली बार घुटना माइक्रो सर्जरी सफल, चिकित्सकों में उत्साह

सफल सर्जरी के बाद मरीज के साथ चिकित्सक

सफल सर्जरी के बाद मरीज के साथ चिकित्सक

पुरुलिया -रघुनाथपुर स्थित सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में पहली बार घुटने का सफल माइक्रो सर्जरी (अर्थ्रोस्कोपिक सर्जरी) सफल होने से वहाँ के चिकित्सको में उत्साह और उमंग है। पूरे पुरुलिया जिला में इस तरह का यह पहला सर्जरी है। रघुनाथपुर अनुमंडल के खाजुड़ा गाँव के निवासी करीब 26 वर्षीय काजल दास के दाहिने घुटने का लिगामेंट टूट गया था। रघुनाथपुर सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के चिकित्सक अर्थोपेडिक डा संदीप कुमार परमानिक के नेतृत्व में एनास्थेटिक डाक्टर कृष्णेंदु मंडल सहित अन्य डाक्टर वह ओटी स्टाफ के सहयोग से शनिवार को यह जटिल सर्जरी संभव कर दिखाया गया । चिकित्सक के अनुसार व्यक्ति के घुटने में दो बड़े लिगामेंट होते हैं। इसमें किसी कारणवश दुर्घटना आदि होने पर एक लिगामेंट टूट जाता है तो व्यक्ति का सामान्य चलना फिरना प्रभावित हो जाता है। उल्लेखनीय है कि राज्य में इसके आपरेशन के लिए पहले मिदनापुर या कोलकाता जाना पड़ता था ।तथा यह सर्जरी महंगी भी है। अब इस सफलता के बाद मरीजों को इस समस्या से निजात पाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा साथ ही काफी खर्चे भी करने पड़ेंगे । इस सफलता के लिए डा संदीप कुमार परमानिक ने खुशी जाहिर की तथा अस्पताल के अधीक्षक ,चिकित्सकों एवं स्टाफों को धन्यवाद दिया ।

Last updated: अप्रैल 10th, 2018 by News Desk