Site icon Monday Morning News Network

प्लांट में दुर्घटनाग्रस्त श्रमिक की मौत, परिवार वालों ने की मुआवजे की मांग

मृतक श्रमिक की फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर के अंगदपुर स्थित आधुनिक इस्पात कारखाने में 10 दिन पहले दुर्घटना में जख्मी श्रमिक शंकर सिंह की मौत हो गई। वह हुगली जिले के बसवरिया इलाके का निवासी था। श्रमिक की मौत के बाद कारखाना प्रबंधन से मिलने वाला मुआवजा को लेकर परिवार वालों ने आक्रोश जताया। हालांकि प्रबंधन की ओर से सात लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही गई है।

लेकिन अब तक इस विषय में कुछ फाइनल नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि 10 दिन पहले आधुनिक इस्पात कारखाने में शंकर काम कर रहा था। वह हेल्पर के रूप में काम करता था। काम करने के दौरान अचानक गर्म तार के चपेट में आ गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया था। उसे इलाज के लिए दुर्गापुर के विधान नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहाँ उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और अंत में मंगलवार की रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

बुधवार को उसका शव पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर बिधाननगर अस्पताल में भेजा गया। जहाँ उसके परिवार वाले एवं श्रमिक नेता भी पहुँचे। परिवार वालों की मांग पर श्रमिक नेताओं ने बुधवार प्रबंधन के साथ बैठक कर मुआवजा राशि दिलाने को लेकर चर्चा हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिवार वाले कोलकाता चले गए। शंकर के भाई ने बताया कि प्रबंधन को नियम के अनुसार मुआवजा व अन्य सहायता देनी चाहिए।

Last updated: अक्टूबर 24th, 2018 by Durgapur Correspondent