Site icon Monday Morning News Network

बुदबुद में दुल्हन की तरह सजे घाट, जगमगा रहे छठ घाट

दुर्गापुर न्यूज़ । बुदबुद में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है, विधि के अनुसार छठ पूजा 4 दिन तक चलेगी। स्थानीय सामाजिक और धार्मिक संस्था हिंदी भाषी जन कल्याण समिति की ओर से सिंडिकेट स्थित आदित्य भास्कर छठ घाट को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। छठ पूजा के लिए सूर्य मंदिर को काल्पनिक रूप से दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर में भगवान भास्कर का प्रतिमा स्थापित की गई है। घाट पर पाँच चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। सिंडिकेट मोड़ पर भव्य तोरण द्वार बनाया गया है। उक्त मोड़ से घाट तक लाइटों से जगमग कर दिया गया है।

समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा को भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर ना छोड़ने की बात कही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को छठ घाट का उद्घाटन गलसी के विधायक नेपाल घुरुई करेंगे, साथ ही विशेष अतिथि के रूप में पंचायत समिति के सह सभापति अनुप चटर्जी, बुदबुद ग्राम पंचायत के प्रधान शुभ्रा बनर्जी, उप प्रधान रुद्र प्रसाद कुंडू आदि उपस्थित रहेंगे। प्रशासन द्वारा घाटों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। छठ पूजा को सफल बनाने के लिए दीप नारायण राय, अंतिम सिंह, विनोद भगत, राजेश साव, रवीन्द्र शर्मा आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Last updated: नवम्बर 9th, 2021 by Ramesh Kumar Gupta