Site icon Monday Morning News Network

ग्राम पंचायत सदस्य सह तृणमूल कर्मी की पिटाई, आरोप माकपा और भाजपा समर्थकों पर

पांडवेश्वर के बैद्यनाथपुर ग्राम पंचायत के सदस्य सह तृणमूल कार्यकर्ता के घर में मंगलवार की देर रात को घुसकर अपरधियों ने जमकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में तृणमूल कार्यकर्ता को दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि इस घटना के पीछे सीपीएम और भाजपा के समर्थकों का हाथ है।

घटना की लिखित शिकायत पांडवेश्वर थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बैद्यनाथपुर ग्राम पंचायत के सदस्य सह तृंका कार्यकर्ता गोविंद गोपाल गोराई जो स्थानीय निवासी है, उनके घर में बीती रात अपराधियों का एक दल घुसकर उनपर हमला कर दिया।

उस समय वह खाना खा रहे थे। हमलावरों ने उन्हें घर से खींच कर बाहर लाया और उनके घर के सामने स्थित एक मंदिर के पास ले जाकर बेधड़क पिटाई करने लगे। जिससे घटनास्थल पर ही वह बेहोश हो गए। उन्हें मरा समझ कर हमलावर वहाँ से चले गए। इसके बाद गोविंद गोपाल को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।

गोविंद गोपाल के अनुसार हमलावर तक़रीबन बीस से पच्चीस की संख्या में थे। सबकी पहचान कर ली गई है, इस घटना के पीछे माकपा और भाजपा समर्थकों का हाथ है। इस घटना को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घुरई का कहना है कि यह तृणमूल के आपसी गुटबाजी का नतीजा है।

Last updated: फ़रवरी 20th, 2019 by Durgapur Correspondent