Site icon Monday Morning News Network

गैस सिलेंडर फटने से वृद्ध झुलसे, बाइक जलकर राख़

फ़ाइल फोटो

कोकोवेन थाना अंतर्गत डीपीएल जीएन टाइप इलाके के एक घर में मंगलवार को गैस सिलेंडर से निकले आग की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति झुलस गया। आग की लपटों से घर में रखे मोटरसाइकिल और एक स्कूटी समेत जरूरी सामान जलकर राख हो गए। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुँचकर आग को बुझाया। जानकारी के मुताबिक घर मालिक तरुण साव मंगलवार को परिवार संग पिकनिक मनाने गए थे।

घर में तरुण साहू के पिता और माँ थे। सुबह करीब 10:00 बजे काम करने के दौरान अचानक रसोई घर में रखा गैस सिलेंडर में आग लग जाने से वृद्ध व्यक्ति उसे बुझाने का प्रयास करने लगा। जिस से आग फैल गई एवं घर में रखे मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरा घर में आग लग गई, जिससे जरूरी कागजात जलकर राख हो गए।

घर के पड़ोसी स्वपन सरकार ने बताया कि आज सुबह तरुण साहू अपने फैमिली को लेकर पिकनिक करने के लिए गए थे, घर में पिता और माँ थी, काम करने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर से आग निकलने लगी उसमें पिता बुझाने के दौरान झुलस गए और वहाँ से बाहर निकल कर चिल्लाने लगे स्थानीय लोगों ने पहुँचकर सिलेंडर को बाहर निकाला।

घर में रखी किरासन तेल से आग और बढ़ गई, जिसमें दो गाड़ी में आग लग गई। घटनास्थल पर दो दमकल इंजन पहुँची तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। स्थानीय लोगों का अभियोग है कि दमकल अगर सही समय पर आती तो कुछ बचाया जा सकता था।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2018 by Durgapur Correspondent