Site icon Monday Morning News Network

वर्ष के अंतिम रात को घर में लगी आग से बाल बाल बचेखयरा परिवार

वर्ष की अंतिम रात को मौत के हाथों बाल-बाल बचे खयरा परिवार, मगर पूरा घर जलकर राख़ हो गया। इसमें गाय और दो बकरिया जलकर मर गई। यह घटना कांकसा थाना अंतर्गत आमला जोड़ा पंचायत की है। आग लगने से हजारों रूपाय मूल्य के समान जल गए। घर जल जाने से इलाके के लोगों में दुःख की छाया बनी हुई है। क्योंकि परिवार काफी गरीब है और ठंड के समय घर के सभी समान जल गए हैं।

चिंता का विषय बना हुआ है कि परिवार अब किस तरह से अपना गुजारा करेगा, कहाँ रहेगा। घटना की सूचना पाकर कांकसा थाना और आमला जोड़ा पंचायत प्रधान चयनिका पाल मौके पर पहुँचे और जायजा लिया। परिवार के लोगों के साथ बातचीत की ओर आश्वासन दिया कि जो भी जरूरत पड़ेगा वह मुहैया कराएंगे।

घर के मालिक कृष्णा खयरा ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रात को भोजन करने के बाद सोने चले गए, ठंड भी बहुत थी और गाय का घर नहीं रहने के कारण वह उसी घर में गाय और बकरी के साथ सो गए। कहा कि नींद कब लग गई मालूम नहीं चला। जब आग की गर्माहट लगी तब नींद खुली तो देखा कि घर जल रहा है,

तुरंत अपने पत्नी और बच्चे को लेकर बाहर निकले, तब तक आग की लपट और तेज हो गई और वह अंदर जा नहीं पाए,जिससे बंधी हुई गाय और बकरियाँ आग की लपट में जल गई। कृष्ण खयरा ने कहा कि पंचायत प्रधान आए थे और आश्वासन दिया है कि जो भी लगेगा देंगे और गाँव के लोगों ने भी काफी साथ दिया है।

Last updated: दिसम्बर 31st, 2018 by Durgapur Correspondent