Site icon Monday Morning News Network

घनुडीह पुलिस ने झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग जोरिया पुल के समीप अवैध पीडीएस के चावल को वाहन सहित 4 लोग गिरफ्तार

धनबाद। पुलिस गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर घनुडीह पुलिस ने झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग जोरिया पुल के समीप अवैध पीडीएस के चावल को वाहन सहित धर दबोचा।मौके पर से 4की गिरफ्तारी की गई।

बताते हैं कि इन दिनों झरिया घनुडीह इलाके में पीडीएस चावल का गोरखधंधा जोरों पर है लगातार छापामारी के बाद भी यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात झरिया की ओर से पिकअप वैन में लदा लगभग 50 बोरा चावल बलियापुर की तरफ जा रहा था इसकी सूचना घनुडीह पुलिस को मिली सूचना पर एएसआई महादेव यादव ने पेट्रोलिंग के दौरान पिकअप भैन को रुकवाया और जाँच करने पर पता चला उसमें अवैध रूप से चावल जा रहा था चालक सुनील चंद्रवंशी ,गणेश राम, रामचंद्र चंद्रवंशी,सिकंदर चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस चावल को भैन सहित ओपी में लाया गया है।एम व आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।वही चालक सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि बर्फकल के पास से इस चावल को लोड किया गया था जो कि बलियापुर इम्तियाज उर्फ फिरोज अंसारी के गोदाम में जा रहा था।

बलियापुर जाने के क्रम में पुलिस ने पकड़ लिया है। चावल लगभग 3 टन के आसपास बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पीडीएस का धंधा करने वाले का एक बड़ा सिंडिकेट है जो झरिया के सभी इलाके में सक्रिय है इसका क्षेत्र लोदना जोड़ापोखर, भौरा, घनुडीह तीसरा आदि क्षेत्र में फैला हुआ है। पिछले दिनों मोहरी बांध दुर्गा पुर और 6 नंबर के ओसीपी कांटा घर के पास भी चोरी का चावल और उसका संचालक गिरफ्तार हुआ था। गिरफ्तारी के बाद में भी धंधा चरम पर है।

Last updated: फ़रवरी 28th, 2022 by Arun Kumar