Site icon Monday Morning News Network

धँस में फंसे लोगों ने लौट कर दी महकमा शासक को बधाई

श्रीनगर में दुर्गापुर के फंसे लोग वापस लौटे

दुर्गापुर : जम्मू कश्मीर के करगिल धस में दुर्गापुर के फंसे लोगों ने घर वापस आने के बाद महकमा शासक को बधाई दी। मंगलवार को लौटे लोग अपने पूरे परिवार के साथ महकमा कार्यालय पहुँचे और महकमा शासक से भेंट कर उन्हें सहयोग करने की बधाई दी। नम आँखों से लोगों ने कहा कि सर आपने जो किया है हम लोग इससे बहुत खुश है अन्यथा हम लोग यहाँ तक नहीं पहुँच सकते, बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता। महकमा शासक ने कहा कि हम नहीं सरकार की सफलता है, सरकार के प्रयास के बाद ही यह संभव हुआ। हमारे पास मैसेज आया था उसके बाद हमने जिला शासक को सूचना दीया और जिला शासक ने चीफ सेक्रेटरी को जानकारी दी थी। चीफ सेक्रेटरी ने कारगिल के प्रशासन से संपर्क कर कहा कि हमारे दुर्गापुर के 23 प्रतिनिधि घूमने के लिए कश्मीर गए थे ,जो कारगिल जाने के समय पहाड़ो में फंस गए है। उसके बाद सरकार ने कारगिल के प्रशासन अधिकारी से बात कर उन सभी को सुरक्षा के लिए कहा था उसके बाद वहाँ के प्रतिनिधि ने काफी सहयोग दिया। महकमा शासक ने कहा कि यह हमारा दायित्व है और हमने किया। इसमें बधाई कि कोई बात नहीं। आप लोग सुरक्षित घर तक लौट आए यह सबसे बड़ी बात है। इसका पूरा श्रेय सरकार को जाता है।

Last updated: जून 5th, 2018 by Durgapur Correspondent