Site icon Monday Morning News Network

हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार का जीम्मा विधायक ढुल्लू महतो ने अपने हाथों ले शिलान्यास किया

लोयाबाद हटिया मोड़ स्थित हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार का जीम्मा विधायक ढुल्लू महतो ने अपने हाथों में लेकर गुरुवार को इसका शिलान्यास किया है।

बताया जाता है कि आज दोपहर समय मंदिर में विधायक ढुल्लू महतो अपने काफिले एवं समर्थकों के साथ उक्त मंदिर परिसर में पहुँचे । जहाँ पर पंडित संतोष उपाध्याय द्वारा विधायक महतो समेत प्रकाश नोनिया , दिनेश रवानी को पूजा अर्चना करवाया गया , तत्पश्चात मंदिर परिसर में मिट्टी खोद कर उसमें ईंटा गाड कर विधायक महतो ने भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया । इस दरम्यान में विधायक ने मंदिर निर्माण हेतु स्थानीय लोगों की एक कमिटी गठित करने का भी निर्देश दियें ।हालांकि इस मंदिर निर्माण शिलानियाश से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है । भाजपा नेता प्रकाश नोनिया ने कहा कि आज 16 वर्षों का अधूरा सपना पूरा होने जा २हा है ।इसी संकल्प के साथ मैं भाजपा में शामिल हुए थे । इसमें लगभग 8 -10 लाख की लागत से भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण 3 महीने के भीतर किया जायेगा । जिसमें जनता से भी सहयोग लिया जाएगा ।
विदित हो कि उक्त स्थल पर 50 वर्ष पूर्व से हनुमान जी झंडा गाड़ा जाता था, फिर बाद में लगभग 2003 में कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त स्थल पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर कर दी गई थी । उसके बाद भूमि विवाद मामला इतना तूल पकड़ा की उक्त मामला न्यायलय जा पहुँचा । और आज तक न्यायलय में लंबित है ।
इस मौके पर पार्षद नन्दुदुलाल सेन गुप्ता , महावीर पासी , मनोज चौहन, हरेन्द्र चौहान, सोमन घोष , ध्रुब महतो , सुनील पाण्डे, सरदार वीर सिंह, सुनील रॉय , राम सिंह, विनय चौहान, डब्लू पासवान, प्रकाश नोनिया उर्फ मंत्री , कृष्ण पंडीत आदि उपस्थित थे ।
Last updated: जून 13th, 2019 by Pappu Ahmad