Site icon Monday Morning News Network

केकेएससी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन में बोले महामंत्री , कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ होगा व्यापक आंदोलन

तृणमूल कॉंग्रेस का मजदूर संगठन “कोयला खदान श्रमिक कॉंग्रेस” का नये पार्टी कार्यालय का उद्घाटन पांडेश्वर कोलियरी में रविवार को महामंत्री हरेराम सिंह ने किया ।

इस अवसर पर पांडेश्वर क्षेत्र के सभी कोलियरियों से जुटे केकेएससी समर्थक श्रमिकों नेताओं को संबोधित करते हुए महामंत्री हरेराम सिंह ने कहा कि आज पांडेश्वर कोलियरी के श्रमिकों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गयी है ।  केकेएससी कार्यालय को श्रमिकों के आर्थिक सहयोग से विस्तार करके बड़ा रूप दिया गया है । श्रमिक अपनी समस्या को कार्यालय में आकर बता पाएंगे कोयला श्रमिकों के लिये यह कार्यालय हमेशा खुला रहेगा ।

महामंत्री ने कोयला उद्योग को बेचने की साजिश करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ हमारी राज्य नेत्री द्वारा गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन लगातार जारी रहेगा और केकेएससी भी श्रमिकों के हितों और उद्योगो को बचाने के लिये लगातार आंदोलन करने के लिये तैयार है । शहीदी दिवस पर 21 जुलाई को केकेएससी समर्थक कर्मियों द्वारा पालन करने की बात भी महामंत्री ने कही ।

क्षेत्रीय सचिव महेंद्र सिंह ने कहा कि केकेएससी अपने श्रमिकों के बल पर केंद्र सरकार द्वारा घोषित कमर्शियल माइनिंग को वापस लेने के लिये बाध्य करने पर मजबूर कर देगा और हमलोग केंद्र सरकार की नीतियों का जमकर विरोध करते है ।

इस अवसर पर संजय सिंह ,एनएन घोष ,चिरंजीव देवनाथ ,संजीव त्रिपाठी ,स्वर्णकमल मुखर्जी ,उत्तम मंडल ,लक्ष्मी सतवार ,समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 19th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent