Site icon Monday Morning News Network

पांडवेश्वर क्षेत्र में महाप्रबंधक ने किया मासिक पत्रिका जागृति का विमोचन

पांडवेश्वर । पांडवेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार ने क्षेत्र की मासिक पत्रिका जागृति का विमोचन सोमवार को अपने कार्यालय में किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि यह मासिक पत्रिका क्षेत्र में हो रही गतिविधियो और कल्याण मूलक कार्यों के बारे में जानकारी देगी और ईसीएल प्रबंधन के कार्यकलापो से क्षेत्र के कर्मियों अधिकारियों और जनता को अवगत करायेगी ,पत्रिका का जैसा नाम जागृति उसी तरह अपनी कार्यकलापो से भी जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य करेगी ।

क्षेत्र के एजीएम पीके नायक ने कहा कि ईसीएल प्रबंधन अपनी सामाजिक दायित्वों को पुरी तरह से निर्वहन करती है ,चाहे वे सीएसआर के तहत क्षेत्र में विकास हो ,मेडिकल सुविधा हो या अन्य सामाजिक दायित्व हमलोग जनता से जुड़कर करते है और यही सब इस मासिक पत्रिका में उपलब्ध होगी जिससे क्षेत्र की जनता के साथ हमारे कर्मी और अधिकारी जान सके ,पत्रिका विमोचन के समय क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक अनूप दास ,क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० उज्ववल मिश्रा ,सीएसआर अधिकारी सतीश कुमार ,जीएम के निजी सचिव चिरंजीव देवनाथ ,समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 24th, 2022 by Pandaweshwar Correspondent