Site icon Monday Morning News Network

जेपीएससी में चाणक्य आईएएस एकेडमी के सफल छात्र अभिषेक को जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने किया सम्मानित

स्थानीय कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी से यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं 65 अभ्यर्थियों ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर परचम लहराया है। सभी अभ्यर्थियों को संस्थान की ओर से सम्मानित किए जाने का सिलसिला जारी है, इसी क्रम में चतरा जिले के मयूरहंड, खैरा निवासी अभिषेक सिंह को चाणक्य आईएएस एकेडमी के जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा के हाथों संस्थान में सम्मानित किया गया। बता दे कि अभिषेक ने संस्थान से तैयारी करते हुए सातवीं से दसवीं जेपीएससी में 158 रैंक हासिल किया है। इस मौके पर अभिषेक ने बताया कि इस सफलता में संस्थान की भूमिका हमारे लिए अहम रही। उन्होंने कहा कि चाणक्य आईएएस एकेडमी में तैयारी करते हुए मुझे संस्थान में एक परिवार की तरह महसूस हुआ। उन्होंने मॉक इंटरव्यू को अहम बताते हुए कहा कि कई बार मेंस में सफल होने के बाद अभ्यार्थी साक्षात्कार में असफल हो जाते हैं। ऐसे में मॉक इंटरव्यू अहम हो जाता है। मैं भी संस्थान की ओर से कराए गए मॉक इंटरव्यू में भाग लिया, जिससे मेरा आत्मविश्वास तो बढ़ा ही साथ ही सफलता का अहम कड़ी भी बना। वही संस्थान की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण इलाके खासकर सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए भी चाणक्य आईएएस एकेडमी आईएएस की राह आसान बना रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना का हाल की विषम परिस्थितियों में भी चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से ऑनलाइन कक्षाएं नियमित रूप से जारी रही और विद्यार्थियों के डाउट्स का समाधान ऑनलाइन माध्यम से किया गया। जो विद्यार्थियों की सफलता का हम कड़ी बनकर साबित हुआ। साथ ही श्रीमती मिश्रा ने कहा कि ऐसे विद्यार्थी जो इस बार सफल नहीं हो पाए हो वह निराश हुए बगैर नियमित परिश्रम जारी रखें। ऐसे सभी विद्यार्थियों के साथ चाणक्य आईएएस एकेडमी तब तक साथ खड़ा रहेगा, जब तक सफलता की मंजिल विद्यार्थी छू ना ले। उन्होंने बताया कि निकेश सर जैसे 7 अभ्यार्थियों ऐसे थे जो छठी जेपीएससी में सफल नहीं हो पाए थे, लेकिन संस्थान के मार्गदर्शन में निरंतर परिश्रम जारी रखा। जिसका परिणाम है कि सातवीं जेपीएससी में उन्हें सफलता हाथ लगी। श्रीमती मिश्रा ने सभी अभ्यर्थियों के साथ साथ अभिषेक के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Last updated: जून 15th, 2022 by Aksar Ansari