Site icon Monday Morning News Network

सिस्टा के साथ बैठक में महाप्रबंधक कार्मिक ईसीएल ने सभी मांगो पर सहमतीं जतायी

एससी एसटी इम्प्लाइज का सिस्टा संगठन के साथ ईसीएल के नये महाप्रबंधक कार्मिक के साथ मुख्यालय में पहली बैठक में ही सभी लंबित समस्याओं का समाधान की उम्मीद जगी है ।

बैठक में ईसीएल के सभी चौदह क्षेत्रों के सिस्टा सचिवो के साथ बैठक में भाग लेने गये । पांडेश्वर क्षेत्र के सिस्टा सचिव केदार राम ने बताया कि ईसीएल के सिस्टा के डॉ० एसके चौधरी दीनानाथ समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ चौदह क्षेत्रों के सचिवों की उपस्थिति में कार्मिक महाप्रबंधक ईसीएल पीके श्रीवास्तव के साथ बैठक सार्थक रही ।

उन्होंने कहा कि सिस्टा के तहत आने वाले ईसीएल कर्मियों की सभी लाभ समय पर मिले और सभी क्षेत्रों में सिस्टा को प्रबंधन कार्यालय दे सभी कार्यक्रमों में उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय और कम्पनी के दिशा निर्देश के अनुसार उनको सभी लाभों को दिया जाय ।कार्मिक महाप्रबंधक ने सभी क्षेत्रों को पत्र लिखकर जवाब मांगने का भी भरोसा दिया है ।

केदार राम ने नये महाप्रबंधक कार्मिक ईसीएल को बहुत अच्छा अधिकारी बताते हुए कहा कि आजतक सिस्टा के लंबित मांगों आवास आवंटन के साथ पदोन्नति समेत अन्य जायज मांगों पर किसी ने सकारात्मक पहल नहीं किया था लेकिन इस बैठक से उम्मीद की एक नयी किरण जगी है ।

Last updated: फ़रवरी 19th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent