पंडावेश्वर। सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र में आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं ईसीएल के मिशन जागरण के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता माह 2021 के तहत सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र में स्वच्छता रैली का आयोजन मंगलवार को किया गया,क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्रा ,ने सभी मौजूद कर्मचारियों अधिकारियों को स्वच्छता माह के साथ एक सप्ताह तक चलने वाले सत्तर्कता जागरूकता सप्ताह की शपथ दिलाते हुए कहा कि अपने कार्य में ईमानदारी के साथ पारदर्शिता लाने की जरूरत है तभी हम सत्तर्कता सप्ताह का सही मायने में पालन कर सकते है।
स्वच्छता रैली और सत्तर्कता रैली में भाग लेने वाले 50 कर्मियों समेत उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओंको स्वच्छता कीट प्रदान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के उप महाप्रबंधक आनन्द ,कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय ,सिस्टा के दीनानाथ समेत अन्य उपस्थित थे ।
Last updated: अक्टूबर 26th, 2021 by