पंडावेश्वर। भारतीय संविधान दिवस के 71वे वर्षगांठ पर ईसीएल समेत सभी क्षेत्रों में शपथ लेने के साथ संविधान को मानते हुए कार्य करने का शपथ दिलायी गयी ,पंडावेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक किशोर कुमार ने अधिकारियों और कर्मियों को संविधान के 71वे वर्षगांठ पर शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी ,पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक , आर्थिक, और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिये दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज की तारीख 26 नवंबर 1949 ईस्वी को स्थापित संविधान को अंगीकृत ,अधिनियमित और आत्मार्पित करते है ।
इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम ,वित्त प्रबंधक स्वपन घोष , क्षेत्रीय अभियंता सिविल ,आलम ,क्षेत्रीय अभियंता एके सिन्हा, अधिकारी फनिद्र सिंह ,सतीश कुमार ,धनश्याम ,चिरंजीव देवनाथ समेत अन्य अधिकारी कर्मी उपस्थित होकर संविधान का शपथ लिया।