लोयाबाद। नगर निगम की ओर से मंगलवार को वार्ड नंबर आठ में आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में मुख्य रूप से कतरास क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता प्रेम प्रकाश, लोयाबाद मुस्लिम कमिटी के सदर इम्तियाज अहमद व वार्ड नंबर आठ के पूर्व पार्षद महावीर पासी उपस्थित थे।महावीर ने अभियंता के सामने क्षेत्र की समस्या से रूबरू कराया। कार्यक्रम के दौरान निगम के पदाधिकारियों ने आम लोगों की समस्याओं को सुना व उसका समाधान करने का आश्वासन दिया।वही लोगों द्वारा सुझाए गए योजनाओं को कलमबद्ध किया।क्षेत्र में नालियाँ, चबूतरा, सामुदायिक भवन, हाई मास्ट लाईंट आदि निर्माण का प्रस्ताव दिया गया।
इम्तियाज़ अहमद ने कार्यपालक अभियंता से की मांग
सदर इम्तियाज अहमद ने ईदगाह में ईटा बिछाने, नया वजू खाना में शेड और कब्रिस्तान में लाइट लगाने की मांग की।जिस पर कार्यपालक अभियंता ने जल्द से जल्द सभी योजनाओं को नगर आयुक्त के समक्ष पेश करने का आश्वासन दिया।
मौके पर कतरास सफाई निरिक्षक रमेश कुमार, इस्लाम अंसारी, अर्जुन नोनिया, जलालू कुरैशी, रऊफ अंसारी, मुम्ताज अंसारी, मदन तुरी, पूनम देवी आदि उपस्थित थे।