Site icon Monday Morning News Network

एक ऐतिहासिक ग्रंथ भक्तमाल हिंदी – श्रीराम जी

भक्तमाल एवं श्री गीता ज्ञान गंगा सत्संगश्री सीताराम जी मंदिर में दिल्ली से पधारें पूज्य श्री राम जी भाई ने बताया कि भक्तमाल एवं गीता ज्ञान सत्संग श्रवण कर श्रद्धालु अपने जीवन को मंगलमय बनाते हैं । भक्तमाल हिंदी का एक ऐतिहासिक ग्रंथ है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन होने से लोगों के हृदय में प्यार जागता है, मन को शांति मिलती है एवं ध्यान करने की शक्ति इच्छा प्रबल होती है ,बल बुद्धि भी तेज होती है एवं हर क्षेत्र में कामयाबी मिलती है ।

उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना अति आवश्यक है क्योंकि वर्तमान समय में लोगों के जीवन में खुद के लिए समय नहीं है ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से कुछ वक्त निकालकर लोग भक्ति ,पूजा, पाठ आध्यात्मिक विचार सुनकर अपने जीवन में सुख शांति ला सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य यजमान राजेंद्र प्रसाद चौधरी एवं मंजू लता चौधरी ने बताया कि रानीगंज में पहली बार भक्तमाल एवं श्री गीता ज्ञान गंगा सत्संग का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर सत्संग में शामिल हो रहे हैं एवं अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं मंजू लता चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्री श्री 108 महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद पुरी जी महाराज उपस्थित होंगे एवं श्रद्धालुओं को जीवन जीने का संदेश देंगे । लोगों में आध्यात्मिक विचार लाने के लिए एवं उनमें भक्ति भाव जगाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

Last updated: दिसम्बर 1st, 2018 by Raniganj correspondent