Site icon Monday Morning News Network

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए दुर्गापुर के चार विद्यालयों को सम्मान पत्र

gayatri-pariwar-trust-award-distribution

दुर्गापुर सीआरपीएफ़ -केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सोलोमी टोप्पो को प्रमाण पत्र सौंपते हुये परीक्षा संयोजक आनंद प्रसाद, साथ में हैं गायत्री परिवार ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं विद्यालय के विद्यार्थी तथा अभिभावक

गायत्री परिवार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा आज दुर्गापुर के चार विद्यालयों को राजकीय जिला का सम्मान पत्र दिया गया । सीएमईआरआई –  केंद्रीय विद्यालय,  सीआरपीएफ़ – केंद्रीय विद्यालय, नेपाली पाड़ा हिन्दी हाई स्कूल  और नेताजी हाई स्कूल में जाकर ट्रस्ट के सदस्यों  ने प्रधानाध्यापक को प्रमाण पत्र सौंपा एवं उनके बेहतर प्रदर्शन की सराहना की । इस अवसर पर गायत्री परिवार के ट्रस्टी बाबूलाल अग्रवाल, राम गोपाल डाकिच (लायन्स क्लब सदस्य ,दुर्गापुर ), एसके श्रीवास्तव(एनटीपीआई निदेशक ), परीक्षा संयोजक आनंद प्रसाद, एनटीपीआई निदेशक एसके श्रीवास्तव ने विद्यालय के विद्यार्थियों एवं प्रधानाध्यापक को प्रमाण पत्र सौंपा ।

नेपाली पाड़ा हिन्दी हाई स्कूल के प्रधानधायपक डॉ0 कालीमूल हक़ को प्रमाण पत्र सौंपते हुये गायत्री परिवार के ट्रस्टी हरि प्रसाद खेतान , साथ में हैं विद्यालय के विद्यार्थी

दुर्गापुर बेनचीती -नेताजी उच्च विद्यालय की छात्रा को प्रमाण पत्र सौंपते हुये गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी बाबुलाल अग्रवाल
सीएमआरआई केंद्रीय विद्यालय दुर्गापुर के प्राचार्य हीरलाल के साथ गायत्री परिवार ट्रस्ट के ट्रस्टी , विद्यालय के विद्यार्थी , एनपीए के निदेशक एसके श्रीवास्तव

विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति एवं इतिहास के प्रति जागरूक करने के लिए एवं उनके नैतिक विकास के लिए  गायत्री परिवार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रति वर्ष भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाती है । परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ विद्यालय को भी पुरष्कृत किया जाता है।

Last updated: अप्रैल 2nd, 2019 by News Desk Monday Morning