Site icon Monday Morning News Network

प0 बंगाल जिला सर्वसम्मान पुरस्कार मिला उखड़ा आदर्श विद्यालय को

gayatri-pariwar-award-ukhra-adarsh-school

उखड़ा आदर्श विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीके सिंह को सम्मानित करते दुर्गापुर गायत्री परिवार ट्रस्ट के सदस्यगण

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2018 में प0 बंगाल जिला सर्वसम्मान पुरस्कार, उखड़ा आदर्श विद्यालय (उच्चतर माध्यमिक) के प्रधानाध्यापक पीके सिंह को गायत्री परिवार ट्रस्ट दुर्गापुर के ट्रस्टी गोपाल बाबू , हरि प्रसाद खेतान , एसके श्रीवास्तव , एसएन सिंह(शंकरपुर कोलियरी एजेंट), आनंद प्रसाद (संयोजक , संस्कृति परीक्षा ) द्वारा सम्मानित किया गया। पूरे बंगाल के 54 विद्यालयों में यह परीक्षा आयोजित हुई थी जिसमें कुल 27 हजार बच्चों ने भाग लिया था। अंडाल के उखड़ा स्थित उखड़ा आदर्श विद्यालय के बच्चे राज्य के सभी जिलों से अव्वल आए इसलिए इस विद्यालय को भी सम्मानित किया गया ।

परीक्षा के संयोजक आनंद प्रसाद ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा वर्ष 2001 से विद्यार्थियों के बीच भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से यह परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जा रही है। इस वर्ष भारत के 500 जिलों में यह परीक्षा आयोजित की गयी जिसमें लाखों बच्चों ने भाग लिया ।

Last updated: मार्च 25th, 2019 by News-Desk Andal