Site icon Monday Morning News Network

गौसुल वरा व दस्तारबंदी कॉन्फ्रेंस का आयोजन, शिक्षा पर ज़ोर

मधुपुर-शहर के लखना मोहल्ला स्थित मदरसा जामें आयुबिया व अंजुमें फरोगे ए इस्लाम के तत्वावधान में गौसुल वरा व दस्तारबंदी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर यूपी के हजरत सूफी शाह हाजी गुलाम आया गद्दी नसी खान का आयुबिया तेगिया नेली शरीफ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी मजहब का उत्थान शिक्षा की नींव पर टिका है यही वजह है इस्लाम में शिक्षा को सबसे अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है ।

कहा कि वर्तमान समय में किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक शिक्षा की जरूरत है। जिस धर्म ने इसे अपनाया है व तरक्की की राह पर आगे बढ़ा है कहा कि पूर्वजों ने शिक्षा को महत्त्व दिया जिस कारण हमारा समाज आगे बढ़ रहा है ।उन्होंने कहा कि अफसोस इस बात की है कि आज हमारे ही लोग शिक्षा के प्रति उदासीन होते जा रहे हैं ।जिस कारण समाज पिछड़ रहा है कहा कि कुरान ए पाक इस दुनिया में शांति अमन को बढ़ावा दिया है ।शांति अमन भाई चारगी से समाज वालों को शांति मिलती है ।

यूपी से आए मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अजमल हुसैन बोकारो से आए मुफ्ती तारिक हुसैन मोहम्मद कलीमउद्दीन कादरी कोलकाता से आए मौलाना ने शिक्षा पर जोर देते हुए शिक्षा को अपनाने की बात कही। इस अवसर पर 6 बच्चों को हाफिज ए कुरान का दस्तार बांध कर प्रमाण पत्र दिया गया । जिसमें हाफिज शफकत अली साबिर राजा अफजल हुसैन मोहम्मद आरिफ रजा शाहिद रजा सरफराज आलम शामिल है।

कार्यक्रम में मंच का संचालन बर्नपुर से आए खुर्शीद इकबाल ने किया जबकि कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता यूपी के हाफिज कारी गुलाम गौस ने किया ।मौके पर सोहरा इकराम हबीबुल्लाह फैजी अली जावेद अख्तर जी आदि ने अपनी सुनहरी आवाज से उपस्थित लोगों को नारे लगाने पर मजबूर कर दिया ।मौके पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी नगर परिषद उपाध्यक्ष जियाउल हक समिति के मौलवी हाफिज फहीमुद्दीन मिस्बाही सचिव हाजी रिजवान हाजी इकबाल दानिश हाजी अबू कलाम अंसारी सरफराज आलम मोहम्मद कमरुद्दीन मोहम्मद हबीब आदि मौजूद थे।

Last updated: मार्च 19th, 2019 by Ram Jha