Site icon Monday Morning News Network

दिव्यांग बच्चों का स्कूल ‘पहला कदम’ द्वारा अभिभावक जागरूकता कैम्प आयोजित

धनबाद: जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में सुबह 10 बजे से अभिभावक जागरूकता कैम्प आयोजित किया गया।कैंप का उद्घाटन धनबाद एस. एस .पी की धर्मपत्नी डॉ० आस्था जी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर के किया गया ।

दिव्यांग बच्चों को डिसेबल ना कह कर ‘डिफरेंटली एबल’ कहकर पुकारने का आह्वान किया: आस्था

आज आस्था जी ने दिव्यांग बच्चों को डिसेबल ना कह कर ‘डिफरेंटली एबल’ कहकर पुकारने का आह्वान किया। तथा कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सबसे पहले अभिभावक का जागरूक होना जरूरी है जिससे वे अपने बच्चे की विशेषता को पहचानकर उनको उनकी फील्ड में आगे बढ़ने का अवसर दे ।

इस जागरूकता कैंप का उद्देश्य पेरेंट्स को अपनी जिम्मेदारी, जागरूकता,तथा समय-समय पर सरकार के द्वारा मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी देना था ।इस कैम्प में करीबन 50 अभिभावक मौजूद तथा सभी टीचर्स मौजूद थे । आज अभिभावको के द्वारा धनबाद उपयुक्त जी तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक अमित कुमार जी के पास दिव्यांग बच्चों के बैंक खाता खोलने के सम्बन्ध में आवेदन दिया गया ।

पहला कदम की संचालिका अनिता अग्रवाल जी तथा प्राचार्या पिंकी शर्मा द्वारा समय-समय पर जागरूकता कैम्प लगाये जाने का आश्वासन के साथ कैम्प का समापन हुआ

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2019 by Pappu Ahmad