मंगलवार को आसनसोल से वाम प्रत्याशी गौरंगों चटर्जी का दिन भर अंडाल क्षेत्र में दौरा रहा। सुबह उन्होने अंडाल के रामप्रसादपुर , श्रीरामपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र का दौरा किया एवं शाम को अंडाल मोड़ से रोड शो शुरू किया। रोड शो अंडाल बाजार, थाना रोड होते हुये 12 नंबर , 13 नंबर रेलवे कालोनी का भ्रमण किया। रोड शो के दौरान गौरंगों चटर्जी पैदल ही भ्रमण करते रहे और और अगल-बगल खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे।
मीडिया से मुखातिब गौरंगों चटर्जी ने कहा कि प0 बंगाल ने परिवर्तन देख लिया है और अब वे इस परिवर्तन का परिवर्तन चाहते हैं। उन्होने कहा प0 बंगाल में तृणमूल कॉंग्रेस और केंद्र में नरेंद्र मोदी की कार्यशैली को देखकर अब लोगों का दोनों से मोहभंग हो गया है। इस देश को केवल वाम मोर्चा ही सांप्रदायिकतामुक्त विकासमूलक सरकार दे सकती है यह अब आम लोग महसूस करने लगे हैं।
शाम को अंडाल मोड़ से रोड शो शुरू होते ही तेज आँधी के साथ हल्की बारिश शुरू हो गयी लेकिन गौरंगों चटर्जी का काफिला नहीं रुका। कार्यकर्ताओं के साथ बरसात में भीगते हुये ही वे पैदल मार्च करते रहे और लोगों का हाथ हिलाकर, हाथ जोड़कर अभिवादन करते रहे।