Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल लोकसभा माकपा प्रार्थी गौरांगो चटर्जी पर जानलेवा हमला, तृणमूल पर आरोप

gaurango chatterjee attack barabani

हमले के बाद घायल अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचे आसनसोल लोकसभा वाम प्रत्याशी , पूर्व विधायक गौरांगों चटर्जी

मदनपुर में माकपा प्रार्थी गौरांगो चटर्जी पर जानलेवा हमला

बाराबनी । आसनसोल लोकसभा चुनाव में फिर से क्षेत्र की राजनीतिक पार्टियों के बीच खूनी संघर्ष की शुरूआत हो चुकी है जिसका ताज़ा उदहारण मंगलवार को बाराबनी विधानसभा अंतर्गत मदनपुर गाँव में देखने मिला ।

चुनाव प्रचार के दौरान हुआ हमला

माकपा सांसद प्रार्थी गौरांगो चटर्जी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में मदनपुर गाँव बाँधापुखुर मोड़ में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी घात लगाये कुछ अराजक तत्वों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में गौरांगो चटर्जी समेत उनके कुछ समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गए । माकपा समर्थकों ने पूरा आरोप तृणमूल पर लगाया है ।

पाँच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी

हमले के खिलाफ बाराबनी थाना के बाहर प्रदर्शन करते माकपा कर्मी

घटना के बाद माकपा समर्थकों ने बाराबनी थाना में जमकर हंगामा किया और आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है । माकपा द्वारा हमला में गाँव के ही पाँच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है ।

तृणमूल पर हमले का आरोप

मामले की शिकायतकर्ता माकपा नेता मनोज दत्तो ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की दिन 11 बजे पुलिस की अनुमति से हमसभी लोग मदनपुर गाँव में चुनाव प्रचार कर रहे थे । जहाँ कुछ लोगों ने रैली को बाधा देकर रोक दिया । साथ ही प्रार्थी गोरांगो चटर्जी के ऊपर लाठी, भुजाली से आक्रमण कर दिया । जिससे बाद वे जमीन पर गिर गए जहाँ लात घूसों और लाठी से जमकर उन्हें पिटा गया जिन्हें बचाने में माकपा कर्मी मनोज दत्तो, शेख सफिक, शेख मुहाब, मिठू चटर्जी, के साथ भी मारपीट किया गया और धमकी भी दिया गया ।

आरोप है कि हमलावरों ने गाँव में सिर्फ तृणमूल होने की बात कही । घटना में एक वाहन के साथ भी तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया है । प्रार्थी गौरांगो चटर्जी को तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है । घटना की सूचना मिलते ही एसीपी (वेस्ट) संतोब्रतो चंदा तथा सीआई उमर फारूक ने दल बल के साथ घटना स्थल का निरिक्षण किया ।

तृणमूल ने आरोपों को किया खारिज

दूसरी ओर बाराबनी तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष सह जिला परिषद् सदस्य असीत सिंह ने आरोप को पूरी तरह से बेबुनियाद करार दिया है । उन्होंने कहा कि आज तृणमूल प्रार्थी मुनमुन सेन का नॉमिनेशन था। क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े तृणमूल नेता आसनसोल में अपने नेत्री के साथ थे। ऐसे में तृणमूल पर आरोप मढना गलत है और इसका कोई आधार भी नहीं है ।

वीडियो

Last updated: अप्रैल 9th, 2019 by Guljar Khan