Site icon Monday Morning News Network

धड्ड्ले से हो रही है विलुप्त पक्षी गौरैया की बिक्री, 150 पक्षियों के साथ एक पकड़ाया

gauraiya-seller-captured-dhanabd

गौरैया विक्रेता के साथ एनिमल वेलफेयर के सदस्य

धनबाद : विलुप्त होने के कगार पर गौरैया पक्षी बिक्री धनबाद में धड्ड्ले से हो रही है। इसका खुलासा तब हुआ जब धनबाद में एनीमल वेलफेयर के सदस्य ने एक व्यक्ति को बगेरी के नाम पर गौरैया पक्षी को बेचते हुए पाया।

एनिमल वेलफेयर संगठन के सदस्य राणा घोष ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति बाबूडीह में गौरैया को बेरहमी के साथ मारकाट कर बेच रहा है। इसके बाद उन्होंने इसे ट्रेस किया लेकिन वह बाबूडीह से निकल गया था।

फिर उसे इन्होंने सिटी सेंटर के पास पकड़ा लेकिन कुछ लोग इस व्यक्ति को गरीब बताकर इसके पक्ष से बात करते हुए मारपीट पर अमादा हो गए। फिर उन्होंने लोगों को समझाया की यह चिड़िया विलुत होने की कगार पर है और इसकी खरीद बिक्री करना वन अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। तब लोग शांत हुए। राणा घोष ने सूचना वन विभाग के अधिकारियों को देकर कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की

Last updated: मार्च 29th, 2019 by Pappu Ahmad