Site icon Monday Morning News Network

स्थानीय को नियोजन तथा खेतों में दूषित जल प्रवाहित के विरुद्ध इस्टर्न उद्योग कारखाना का गेट जाम

सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देन्दुआ ग्राम पंचायत के नाकड़ाजोडिया स्थित रेल पार्ट्स निर्माता निजी कंपनी ”इस्टर्न ट्रैक उद्योग” द्वारा स्थानीय खेतों में दूषित जल प्रवाहित तथा स्थानीय को रोजगार देने की मांग पर सैकड़ों स्थानीय युवकों ने मंगलवार को कारखाना मुख्य दवार को लगभग 5 घंटे अवरुद्ध करते हुए प्रदर्शन किया ।

स्थानीय निवासी शंकर घोष ने बताया कि स्थानीय युवकों को रोजगार ना देकर अन्य राज्यों के श्रमिकों को बुलाकर कार्य दिया जा रहा है, लॉकडाउन और कोरोना के कारण के यहाँ के युवक बेरोजगर बैठे है। कारखाने के अधिकारी कुछ स्थानीय कार्यरत श्रमिकों को मनमाने ढंग से उन्हें बहार का रास्ता दिखा रहें है । इतना ही नहीं चोरी चुपके कारखाने के पीछे उपजाऊ खेतो में प्रबंधन द्वारा दूषित केमिकल युक्त पानी को प्रवाहित किया जा रहा है । जिससे स्थानीय कृषक को बहुत नुकसान हो रहा है। हमलोगों ने कारखाने प्रबंधन के समक्ष इस सभी मुद्दों को रखा तो अधिकारियों ने कहा कि उनके फैक्ट्री से केमिकल प्रवाहित नहीं किया जाता है एवं बाकी मुद्दों को भी अनसुना कर दिया गया । बाध्य होकर हम सभी को आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है ।

लगभग 5 घंटे की आन्दोलन के बाद कारखाना अधिकारियों ने 25 अगस्त को स्थानीय युवक एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर सभी समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया है।

Last updated: सितम्बर 1st, 2020 by Guljar Khan