धनबाद – झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर बनियाहीर के समीप सड़क किनारे बना गोफ, भारी मात्रा में हो रहा हैँ गैस रिसाव, लोगों में दहशत का माहौल है कायम मामले की जानकारी पाकर झरिया पुलिस मौके पर पहुंच सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त स्थल की बैरिकेडिंग कर दी है। इधर स्थानीय पुलिस बीसीसीएल के अधिकारी को भी सूचना दे दी गई हैँ इस मामले में बी सी सी एल के आलाधिकारी को त्वरित स्तर पर कार्रवाई करनी चाहिए जिससे की किसी बड़ी अनहोनी को रोका जा सके जबकि जनप्रतिनिधि भी मौन हैँ वहीँ स्थानीय लोगों की बात अगर करे तो वो मज़बूरी में इस गैस व दुर्गन्ध के बीच रहने को लेकर मजबूर हैँ
Last updated: अगस्त 28th, 2024 by