Site icon Monday Morning News Network

जहरीली गैस का रिसाव , लोगों को जमींदोज होने का डर अफरा- तफरी का माहौल

लोयाबाद -सिजुआ एरिया पाँच के सेन्द्रा स्थित कनकनी कोलियरी दो नंबर चानक के समीप पंखा घर से शुक्रवार को अचानक भारी मात्रा में गैस रिसाव होने लगा। इतनी भारी मात्रा में गैस रिसाव होने से आस-पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई । लोग दहशत में आ गए कि अब उनका आशियाना कहीं छिन ना जाए। गैस से इतनी बदबू आ रही थी की वहाँ रहना मुहाल हो रहा था।बताया जाता है कि चानक के पंखा घर से अचानक गैस के धुएँ का अंबार उठने लगा।जिसे देख लोगों को जमीनदोज का डर सताने लगा। गैस निकलने की खबर पाकर कोलियरी प्रबंधन मौके पर पहुँचा और उसका मुआयना किया । कनकनी कोलियरी प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि चार नंबर अंडर ग्राउंड चानक को बंद करने के बाद सील कर दिया गया ।संभवतः चानक के अंदर फायर लगा होगा जिसका गैस अब चानक के दूसरे निकास द्वार यानि दो नंबर चानक के पंखा घर से निकलने लगा।प्रबंधन द्वारा पंखा घर को भी सील कर दिया जाएगा । कनकनी परियोजना का विस्तार किया जा रहा है जिस कारण चानक का 11 व 12 नंबर सीम का खुल गया है ।उम्मीद है कि पंखा घर को सील कर दिए जाने के बाद गैस 11 व 12 नंबर सीम के जरिए परियोजना के रास्ते निकल जाएगा।पंखा घर से निकलने वाली गैस कार्बनडाइऑक्साइड या कार्बन मोनोक्साइड है ।

दो वर्ष पूर्व सील किया गया था चार नंबर पीट

करीब दो वर्ष पूर्व कनकनी कोलियरी चार नंबर चानक को कोलियरी प्रबंधन द्वारा सील कर दिया गया था ।जिसके बाद दो नंबर पीट के समीप बोरहॉल कर पानी सप्लाई किया जा रहा है ।चानक सील किए जाने के बाद से पंखा घर को भी बंद कर दिया गया ।पंखा घर के चारों तरफ से बाउंड्रीवाॅल उठा बंद कर दिया गया था ।जो कि चानक के अंदर गैस निकलने का रिटर्निंग रास्ता भी था।अब पंखा घर नहीं चलने व चार नंबर चानक सील किए जाने के बाद गैस चानक के अंदर एकत्रित होने लगा और शुक्रवार को अचानक पंखा घर से भारी मात्रा में गैस रिसाव होने लगा।

पंखा घर सील किए जाने से है जमीन धँसने का डर

प्रबंधन द्वारा पंखा घर सील करने का निर्णय लिया गया है ।जिसके बाद वहाँ से गैस निकलना बंद जाएगा परंतु कहीं गैस नहीं निकलने के कारण गैस के दबाव से जमीन के नीचे से गैस रिसाव का खतरा बना रहेगा ।अगर गैस 11 ,12 नंबर सीम के रास्ते न निकलकर जमीन में दरार बनाकर निकलने लगी तो यह यहाँ के लोगों के लिए भारी मुसीबत की बात हो जाएगी।ऐसा वाक्या बाँसजोड़ा एक नंबर चानक को बंद करने के बाद भी हो चुका है ।बाँसजोड़ा एक नंबर चानक को बंद कर ढँक दिए जाने के बाद बाँसजोड़ा में जगह-जगह गैस निकलने लगी थी यहाँ तक की चानक की भूमिगत आग ने डीसी रेल लाइन को भी अपने चपेट में ले लिया था।इसलिए कोलियरी प्रबंधन को हर पहलू की जाँच कर ही पंखा घर को सील किया जाना उचित होगा ।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2020 by Pappu Ahmad