Site icon Monday Morning News Network

कनकनी कोलियरी के चार नंबर चानक से भारी मात्रा में गैस का रिसाव

कनकनी कोलियरी के पंखा घर के समीप गैस रिसाव स्थल की भराई करा दिये जाने के बाद सोमवार की सुबह से चार नंबर चानक से भारी मात्रा में गैस का रिसाव शुरू हो गया है। कोलियरी प्रबंधन के द्वारा गैस निकालने के लिए इस सील चानक को काटा गया था। हालांकि प्रबंधन की यह योजना कामयाब रही लेकिन इसे बंद नहीं किया गया तो इस क्षेत्र में रह रहे लोगों की सेहत पर जरूर असर पड़ेगा।

प्रबंधन का कहना है कि सोमवार को इस खदान को भी सील दिया जाएगा। इधर कोलियरी व आसपास में इस बात की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा कि अब प्रबंधन के द्वारा बीसीसीएल कर्मियों के साथ-साथ गैर बीसीसीएल कर्मियों को हटाने की कवायद शुरू कर सकती है। मालूम हो कि शुक्रवार की शाम को अचानक सेंद्रा मोड़ स्थित पंखा घर से गैस और धुआँ का रिसाव शुरू हो गया था।

डीजीएमएस के अधिकारियों के द्वारा इसका जायजा लिया गया इसके बाद माइंस रेस्क्यू टीम की देख-रेख में इसकी भराई करा दी गई। खदान से निकल रहा गैस में कार्बन डाई आक्साइड के साथ मिथेन गैस भी है। इस प्रदुषित हवा का सेवन करने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। प्रबंधन का कहना है कि गैस हवा में घूल जाने के बाद उसका असर खत्म हो जाता है।

कनकनी कोलियरी प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि संभवतः मंगलवार को उक्त खदान को सील कर दिया जाएगा। खदान के सील हो जाने के बाद गैस परियोजना होकर निकल जाएगा। गैस खुली हवा में घुल जाने के बाद उसका असर खत्म हो जाता है। इसके बाद चानक को हटाकर उक्त खदान में भराई कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

कनकनी कोलियरी के पंखा घर में बढ़ रहा है गैस का रिसाव, जमीन धँसने का डर

Last updated: फ़रवरी 10th, 2020 by Pappu Ahmad