Site icon Monday Morning News Network

कनकनी कोलियरी के पंखा घर में बढ़ रहा है गैस का रिसाव, जमीन धँसने का डर

गैस रिसाव की जांच करते हुये अधिकारी

लोयाबाद सिजुआ एरिया पाँच के सेन्द्रा स्थित कनकनी कोलियरी के पंखा घर में गैस का रिसाव शनिवार को कम होने की बजाय बढ़ गया। प्रबन्धन को पंखा घर सील करना मुश्किल हो गया है। फिलहाल सील करने के निर्णय को बदलते हुए बन्द व पहले सील 4 नंबर खदान के सील को तोड़ा जा रहा है।

प्रबन्धन की माने तो इस तेजी में पंखा घर को सील करना मुश्किल है। प्रबन्धन का मानना है कि 4 नंबर के सील को तोड़ने से पंखा घर के गैस रिसाव में कमी आएगी। फिर पंखा घर के मुहाने को सील करने का काम किया जाएगा।

करकेन्द कतरास मुख्य मार्ग के सेंदरा में पंखा घर में हो रहे गैस रिसाव को शनिवार दोपहर डीजीएमएस भी मुआयना करने पहुँच गए। सड़क किनारे व आसपास आबादी की वजह से प्रबन्धन व डीजीएमएस गम्भीर है । डीजीएमएस टीम 4 नंबर खदान भी गए। वहाँ से इस समय हल्की मात्रा में हो रहे गैस के रिसाव को भी देखा। डीजीएमएस के डीडीजी डी के साहु ने कहा कि गैस रिसाव का पता लगाया जा रहा। किस तकनीकी कारणों से ये रिसाव शुरू हुआ है। अनुमान है कि खदान के भीतर स्टोपिंग लीक हुआ है। गैस रिसाव के जाँच में महा प्रबन्धक आशुतोष द्विवेदी , एजीएम एके दत्ता प्रबन्धक संजय कुमार , सर्वेयर मुश्ताक अहमद, परितोष कुमार, रामु प्रसाद आदि कर्मी लगे हुए हैं।

दो वर्ष पूर्व सील किया गया था चार नंबर पीट

करीब दो वर्ष पूर्व कनकनी कोलियरी के चार नंबर चानक को कोलियरी प्रबंधन द्वारा सील कर दिया गया। चानक सील के बाद पंखा को चलाना भी बन कर दिया गया। इससे गैस या ऑक्सीजन का निकलना या प्रवेश बन्द था। इससे खदान के भीतर गैस निकलने के लिए अपना रास्ता बनाकर पंखा घर से निकलने लगा।

पंखा घर सील किए जाने से है जमीन धँसने का डर

प्रबंधन द्वारा पंखा घर सील करने का निर्णय लिया गया है । जिसके बाद वहाँ से गैस निकलना बंद जाएगा परंतु कहीं गैस नहीं निकलने के कारण गैस के दबाव से जमीन के नीचे से गैस रिसाव का खतरा बना रहेगा । अगर गैस 11 ,12 नंबर सीम के रास्ते न निकलकर जमीन में दरार बनाकर निकलने लगी तो यह यहाँ के लोगों के लिए भारी मुसीबत की बात हो जाएगी।ऐसा वाक्या बाँसजोड़ा एक नंबर चानक को बंद करने के बाद भी हो चुका है । बाँसजोड़ा एक नंबर चानक को बंद कर ढँक दिए जाने के बाद बाँसजोड़ा में जगह-जगह गैस निकलने लगी थी यहाँ तक की चानक की भूमिगत आग ने डीसी रेल लाइन को भी अपने चपेट में ले लिया था।इसलिए कोलियरी प्रबंधन को हर पहलू की जाँच कर ही पंखा घर को सील किया जाना उचित होगा ।

डीडीजी डी के साहु ने कहा कि गैस रिसाव स्थल का जायजा लिया गया है। गैस रिसाव की तकनीकी कारणों का पता लगाया जा रहा है। सड़क के बिल्कुल किनारे पर गैस हुआ है। लोगों को ध्यान में रखकर सुरक्षात्मक कदम उठाया जाएगा।

Last updated: फ़रवरी 8th, 2020 by Pappu Ahmad