Site icon Monday Morning News Network

गैस सिलेंडर ब्लास्ट के पीड़ित को एक लाख का मुआवजा मिला

पंचेत : एग्यारकुण्ड प्रखंड के चांच पंचायत में संतोष मिश्रा के घर गैस सिलेंडर  ब्लास्ट के कारण छत उड़ने एवं घर के सामान बर्बाद होने के बाद इंडियन गैस कंपनी ने गुरुवार को पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि का भुगतान वितरक के माध्यम से किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चांच पंचायत के चांच पोटरी में संतोष मिश्रा के घर 5 मई 2018 को गैस सिलेंडर  ब्लास्ट के कारण खपरैल घर की छत सहित घर का सामान नष्ट हो गया था। जिसके बाद भुक्तभोगीं ने शिकायत इंडियन गैस एजेंसी के वितरक रमीज इंडस्ट्रीज के उरमा के अजमल अंसारी से किया था।

वितरक ने जाँच के बाद कंपनी को सूचना के बाद नुकसान का जायजा लिया गया।इसके बाद कंपनी ने जाँच के बाद मुआवजा की रकम एक लाख चार हजार का चेक पीड़ित के पत्नी को सौंपा गया।इस दौरान भाजपा पंचेत मंडल के अध्यक्ष बापी दे, वितरक अजमल अंसारी,केशव माजी,समीउल्ला अंसारी,दीपेन मांझी उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 7th, 2019 by Sanjay Burman