Site icon Monday Morning News Network

200 विधवा महिलाओं को वस्त्र वितरण , एक सौ  रुपए नगद की राशि, मिठाई का पैकेट

रामकुमार शिक्षा सदन ट्रस्ट एवं गिन्नी देवी मुरलीधर बाजोरिया चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में 200 विधवा माताओं को वस्त्र वितरण , एक सौ  रुपए नगद की राशि, मिठाई का पैकेट दिया गया ।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि जरूरतमंद असहाय लोगों की मदद हम लोग निरंतर करते हैं । उनके आशीर्वाद से ही हम सभी को सुख की प्राप्ति होती है । प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि जरूरतमंद की मदद करना हम सभी का धर्म है इस तरह के पुण्य के कार्यों में सभी को आगे आने की जरूरत है ।

युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में हम लोग जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हैं। निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरण करते हैं खासकर विधवा माँ ताओ, विकलांग लोगों की मदद अवश्य करते हैं । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में सरवन खंडेलवाल, कन्हैया सिंह, सुभाष बनर्जी, तृणमूल नेत्री हिना खातून सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2020 by Raniganj correspondent