Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर : पोड़ीदह ग्राम में वस्त्र निर्माण कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत

पोड़ीदह गार्मेंट्स मेकिंग कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र

अनुमंडल के मार्गोमुंडा प्रखंड अंतर्गत बाघमारा पंचायत के पोड़ीदह ग्राम में मंगलवार को स्वयंसेवी संस्था फुलीन महिला चेतना विकास केंद्र द्वारा संचालित गारमेंट मेकिंग कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन मुखिया झुमरी किस्कू व उपप्रमुख डुगु टुडू ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके  किया।

मौके पर अरुण निर्झर ने कहा कि स्कोप मॉडल कार्यक्रम के तहत मार्गोमुंडा प्रखंड के दो पंचायतों बाघमारा व सुग्गापहाड़ी के कुल 10 गांव में तकरीबन एक हजार आदिवासी परिवारों के गरीब, असहाय एवं ड्रॉपआउट 18 से 35 वर्ष तक के युवा -युवतियों को उनके क्षेत्र ट्रेड में कौशल विकास प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने की योजना है। ताकि इस क्षेत्र से होने वाले पलायन पर अंकुश लग सके।

कार्यक्रम समन्वयक सिकंदर आलम ने कहा कि यह 3 वर्षीय योजना है। जिसे ग्रामीणों व पंचायती राज्य संस्थान के प्रतिनिधियों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से सफल बनाना है। मौके पर कालेश्वर, प्रदीप कोल, गुंशी सोरेन, लखीराम हेंब्रम, बाबूजान हेंब्रम, साजोनी हेंब्रम सहित सभी प्रशिक्षणार्थी महिलाएं व ग्रामीण मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by Ram Jha