Site icon Monday Morning News Network

गरिमा लायनेस क्लब की महिलाओं ने कुष्ठ कॉलोनी में किये वस्त्र वितरण

गरीब भी मनाये आनंदपूर्वक त्यौहार

रानीगंज :- लायंस क्लब द्वारा अनुमोदित गरिमा लायनेस क्लब की महिलाओं ने शुक्रवार को बल्लभपुर स्थित कुष्ठ कॉलोनी के रहने वाले लोगों को वस्त्र वितरण किये.

लायनेस गरिमा क्लब की चेयरपर्सन रजनी दारूका ने कहा कि दुर्गा पूजा के मौके पर गरीब इलाके के लोग पर्व मनाने से वंचित रहते हैं, सभी लोग पूजा में नए वस्त्र पहनते हैं एवं पूजा घूमने जाते हैं किंतु गरीब घर के लोग एवं उनके बच्चे अपने को उपेक्षित समझते हैं एवं पूजा त्योहार का भी आनंद नहीं उठा पाते हैं, इसलिए हम लोग प्रत्येक वर्ष पूजा त्यौहार के मौके पर गरीबों के चेहरे में खुशी लाने के लिए उन्हें वस्त्र वितरण करते हैं एवं उनहे आनंदपूर्वक पर्व मनाने का प्रयास करते हैं.

1 महीने का राशन की सामग्री भी प्रदान की गई

इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब की महिलाओं ने कुष्ठ बस्ती के रहने वाले लोगों को महिलाओं को बच्चों को एवं पुरुषों को नए वस्त्र वितरण किए साथ ही साथ उन्हें 1 महीने का राशन की सामग्री भी प्रदान की गई.

बच्चों को फूड पैकेट एवं खेलकूद की सामग्री भी प्रदान की गई

इस मौके पर लाइनस संस्था की वर्षा लोयलका, अनिता पोद्दार, लायंस क्लब के सदस्य सुनील गनेरीवाला, राजेश जिंदल, मंजू गुप्ता सहित कई महिला सदस्य उपस्थित थी.

Last updated: अक्टूबर 12th, 2017 by Raniganj correspondent