Site icon Monday Morning News Network

विजया सम्मेलन पर छात्रों में बैग और गरीबों में वस्त्र वितरण

रविवार की शाम को हर्षवर्धन के समीप दुर्गापुर स्टील प्लांट एससी एंड एसटी एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने अपने कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं को लेकर विजया सम्मेलन (दुर्गापूजा उपरांत सौहार्द्य सम्मेलन) का आयोजन किया. जिसमें दुर्गापुर स्टील प्लांट के गौतम सहा (जीएम एंड टीएस) कंचन बारला (डीजीएम) मौजूद थे. विजय सम्मेलन के पहले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण की गई. संस्था के सचिव गौरंगो मंडल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ही दुर्गा पूजा बीतने के बाद विजय सम्मेलन अपने कार्यकर्ताओं को लेकर आयोजित की जाती है,

जिसमें दुर्गापुर स्टील प्लांट के ऑफिसर्स तथा उनके परिवार भी आमंत्रित रहते हैं. सभी की उपस्थिति में ही या विजय सम्मेलन किया जाता है. सभी एक साथ मिलकर कार्यक्रम करते हैं, सभी के परिवार एक साथ एकत्रित होते हैं. इसके अलावा गरीब वर्ग के छात्रा-छात्राओं को स्कूल का बैग वितरण किया गया. साथ ही गरीब परिवार को ठंड के पहले कंबल बाँटी गई. 300 परिवार को कंबल तथा 200 छात्रों को बैग प्रदान की गई. इस मौके पर संस्था के नारायण मांडी, श्यामल रुईदास, विद्युत मंडल, सपन प्रमाणिक, विमल मांझी, अनिल सोरेन सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last updated: अक्टूबर 29th, 2018 by Durgapur Correspondent