Site icon Monday Morning News Network

बादना उत्सव को लेकर बनी रूपरेखा

जीतपुर, उत्तरामपुर पंचायत के कुंडोलपाड़ा आदिवासी जिओऱ झोरना क्लब की ओर से मंगलवार को क्लब प्रांगण में संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ मुख्य रूप से बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने अनुष्ठान शुभारंभ किया। इस अनुष्ठान का मकसद आनेवाले बादना उत्सव था। इस बैठक में सालानपुर ब्लॉक के कुल 34 आदिवासी सम्प्रदाय के लोग एकत्रित होकर होने वाले बदना उत्सव का रूपरेखा तय किया।

आये हुए सभी ग्रामीण मिलकर 25 पौष को बादना उत्सव का दिन तय किया। इस मौक़े पर आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही ठंड से बचने के लिए गरीब असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया। इस प्रतियोगिता में सालानपुर ब्लॉक क्षेत्र के कुल 20 आदिवासी दल ने प्रतियोगिता मूलक आदिवासी नृत्य में भाग लिया। जिसमें टाबाडि, मल्लडी, कुंडल पाड़ा, घीयाडोबा, जोड़बाड़ी समेत कई गाँव के आदिवासी दल ने हिस्सा लिए।

इस मौके पर बाराबनी बिधायाक विधान उपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित होकर आदिवासी नृत्य उत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा आदिवासी समुदाय द्वारा इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा कई तरह का उत्साह भत्ता दिया जा रहा है। जिसमें आदिवासी समाज से जुड़े कई उत्सव शामिल है। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदिवासी कल्याण व समृद्धि की कई योजनाओं के तहत इस समाज को भी मुख्य धारा से जोड़ने को प्रतिबद्ध है।

साथ ही उन्होंने आदिवासी समाज कल्याण के लिए हर संभव जरूरत को पूरा करने की बात कही। मौके पर सालानपुर जिलापरिषद मोo आरमान,जीतपुर पंचायत प्रधान तापस चौधरी,समाज सेवी बिपिन बिहारी साव ,संस्था अध्यक्ष लखिन्द्र मुर्मू, संपादक शिव टुडू सहित सैकड़ों आदिवासी समाज के लोग समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2018 by kajal Mitra