खुट्टाडीह कोलियरी सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी द्वारा धूमधाम से दुर्गापूजा मनाने और रावण का पुतला दहन के बाद गरीबों को भोजन कराकर कमेटी के सदस्यों ने वस्त्र वितरण किया. इस अवसर पर पूजा कमेटी के जामवंत राम ने कहा कि खुट्टाडीह कोलियरी दुर्गापूजा कमेटी के तरफ से प्रत्येक वर्ष वस्त्र-वितरण का कार्य होता है और इसमें श्रमिकों और आसपास के लोगों समेत भक्त श्रद्धालुओं का भरपूर सहयोग रहता है.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच विद्युत चालित यंत्र से पंडाल में युध्द दिखलाया गया. जिसकी सराहना आने वाले भक्त श्रद्धालुओं ने किया. कमेटी के अंजनी सिन्हा, अजित सिंह, दिनेश वर्मा, स्वपन शील, बीरेंद्र यादव समेत सभी ने गरीबों को गर्म कपड़ा समेत साड़ी, धोती, लुंगी आदि वितरण किया.
Last updated: अक्टूबर 22nd, 2018 by