Site icon Monday Morning News Network

वेलेंटाइन डे पर जरूरतमंदों को वस्त्र तथा टिफिन प्रदान की

एक ओर जहाँ 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के अवसर पर युवक -युवती एक दूसरे को गुलाब फूल तथा उपहार प्रदान कर पश्चिमी सभ्यता की ओर अग्रसर हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रानीगंज के रिपब्लिक सोसायटी द्वारा बीते 4 वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 14 फरवरी को रानीगंज के लाइफलाइन माने जाने वाले एनएसबी रोड स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के समीप संस्था के सदस्यों ने उपस्थित होकर डेढ़ सौ जरूरतमंदों को वस्त्र प्रदान किया।

यही नहीं उन्होंने इन जरूरतमंदों को टिफिन भी प्रदान किया। इस मौके पर रानीगंज के पुलिस अधिकारी पूर्णेन्दु बनर्जी, अंजन रजक, रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी प्रसनजीत बसाक, पंजाबी मोड़ फाड़ि प्रभारी सोमेन बनर्जी, पत्रकार दलजीत सिंह, प्रिय रंजन बनर्जी ,सम्राट दास, बादशाह दत्ता, गोपाल दत्तो, रितेश सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने संस्था द्वारा किए जा रहे इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। प्रियरंजन बनर्जी ने बताया कि रिपब्लिक सोसायटी विगत 4 वर्षों से इस तरह का कार्यक्रम करते आ रही है। संस्था सिर्फ यही नहीं जरूरतमंदों को मेडिकल सुविधा तथा अन्य किसी भी प्रकार की सुविधा की जब भी आवश्यकता होती है तत्पर होकर उनके सहायता करती है।

Last updated: फ़रवरी 14th, 2019 by Raniganj correspondent